-
Advertisement
जल्द पेपरलेस होगा हिमाचल का ये जिला, कंप्यूटर के जरिए होगा सरकारी कामकाज
ऊना। हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक नई पहल करते हुए सरकारी कामकाज से लेकर तमाम विकास कार्यों के निष्पादन को पेपरलेस (Paperless) करने का फैसला लिया है। यह पहल दो मायनों में बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जिनमें से पहले पेपर के खर्चे को बचाना और दूसरा कार्यों के निष्पादन में तेजी लाना माना जा रहा है।
ई-कार्यालय में तब्दील होंगे दफ्तर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी किए गए नए फरमान के तहत अब फील्ड के सभी कार्यालय को ई-ऑफिस (E-office for all offices) के रूप में बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है। ऊना जिला प्रशासन ने सरकार के आदेश को लागू करते हुए हर प्रकार की फाइलों को डिजिटली डील करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रशासन ने अपने स्तर पर इसे लागू करते हुए डीसी कार्यालय की सभी शाखों को ई-ऑफिस के रूप में बदल दिया है।एसपी ऑफिस और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण को पूरी तरह ईऑफिस में तब्दील किया जा चुका है।
ईमेल के माध्यम से जा रही हैंतमाम फाइलें
डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि इस तरह से तमाम फाइलें ईमेल के माध्यम से जा रही हैं जबकि दूसरी तरफ यह पूरा रिकॉर्ड भी लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा। डीसी राघव शर्मा ने बताया कि उनके खुद के कार्यालय के साथ-साथ एसपी और डीआरडीए के कार्यालय को भी ई-ऑफिस प्रणाली के तहत लाया जा चुका है जबकि खंड विकास कार्यालय में लोगों की ट्रेनिंग करवाते हुए उनकी भी आईडी जेनरेट की जा रही है। एसडीएम कार्यालय को भी हाईटेक करने की कवायद शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले एक से दो महीने में पूरे सिस्टम को ई-ऑफिस में तब्दील कर लिया जाएगा।