-
Advertisement
Celebration: राधा कृष्ण मंदिर के वार्षिक समरोह में ‘वृंदावन’ हुआ ऊना, डिप्टी CM ने उठाई पालकी
सुनैना जसवाल/ऊना। ऊना (Una) में कोअला कलां स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर (Radha Krishna Temple) का वार्षिक धार्मिक समागम (Annual Religious Gathering) सोमवार को शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। इसका शुभारंभ डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने ठाकुर जी की पालकी उठाकर किया। शोभायात्रा के कारण ऊना जिला मुख्यालय और आसपास का क्षेत्र वृंदावन मय हो गया।
मंदिर के अधिष्ठाता संत बाल जी महाराज ने हजारों श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। हर तरफ हरे कृष्णा और राधे-राधे के उद्घोष से माहौल भक्ति पूर्ण बना रहा। इससे पूर्व आश्रम परिसर में भजन गायक बाबा चित्र विचित्र ने मधुर भजनों की तान छेड़ते हुए श्रद्धालुओं (Devotees) को झूमने पर मजबूर कर दिया। चिंतपूर्णी सदर के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू और कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने भी ठाकुर जी की पालकी उठाई।
झांकियों, जत्थेबंदियों ने बांधा समां
शोभायात्रा (Procession) में सैकड़ों महिलाओं ने कलश धारण कर यात्रा की अगुवाई की। शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न देवी देवताओं की झांकियों (Tableaus), नर्तक दलों के साथ-साथ बैंड पार्टियां और श्रद्धालुओं की कई जत्थेबंदियां भजन कीर्तन एवं नृत्य करते हुए शामिल हुई। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं और ऋषि मुनियों की धरती है। उन्होंने कहा कि राधा कृष्ण मंदिर आश्रम के अधिष्ठाता एवं राष्ट्रीय संत बाल जी महाराज क्षेत्र में धर्म जागरण की लौ को जलाकर रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्हीं के सान्निध्य में क्षेत्र में धर्म-कर्म का आयोजन किया जाता है।