-
Advertisement
Una/Himachal/UnaPolice
ऊना गोलीकांड के बाद पुलिस जांच में जुटी है। लाल सिंगी में जिस होटल के बाहर पार्किंग में ये वारदात हुई पुलिस व फोरेंसिक टीम वहां पहुंच कर साक्ष्य एकत्र कर रही है। इसी बीच पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है। इस गोली कांड में संतोषगढ़ से कांग्रेस नेता आशु पुरी की मौत हो गई, जबकि 2 घायलों का पीजीआई में इलाज चल रहा है। आधी रात बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद होटल के बाहर पार्किंग में विवाद हुआ और परविंदर नाम के शक्स ने आशु पर गोली दाग दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आशु के शव को टांडा भेजा है
