-
Advertisement
Una: शराब के नशे में पत्नी से कहासुनी के बाद Kangra का व्यक्ति फंदे पर झूला
ऊना। थाना गगरेट के तहत बड़ोह गांव में 27 वर्षीय विवाहित युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक की पहचान नजामदीन पुत्र फरियाद दीन निवासी डमटाल, जिला कांगड़ा (Kangra) के रूप में हुई है, जो करीब छह माह पहले ही परिवार सहित यहां आया था। गगरेट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जिला कांगड़ा के डमटाल (Damtal) का रहने नजामदीन छह माह पहले अपनी पत्नी व बच्चे के साथ यहां मेहनत मजदूरी कर पेट पालने के लिए आया था। वह बड़ोह गांव में भी एक मकान में ठहरा हुआ था।
यह भी पढ़ें: Una: मैहतपुर में टोल पर्ची कटवाने पर नशे में धुत्त पांच युवकों ने दिखाई दबंगई, किया जमकर हंगामा
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर सायं वह शराब का सेवन कर घर पहुंचा और घर में पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। शराब के नशे (Alcohol intoxication) में वह इतने आवेश में आ गया कि इस कहासुनी से आहत होकर उसने फंदा लगा लिया। इस बात का पता चलने पर उसे गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल गगरेट (Civil Hospital Gagret) लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया है। डीएसपी सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि की है।