-
Advertisement
ऊना पुलिस ने चोरी की स्कूटी पर घूम रहे युवक को दबोचा
ऊना। ऊना पुलिस ने शनिवार को चोरी की स्कूटी पर बाजार में घूम रहे एक युवक को दबोचा है। स्कूटी दौलतपुर चौक-गगरेट रोड पर पिछले दिनों चोरी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर आरोपी की शिनाख्त की थी। युवक की पहचान संजय कुमार निवासी अंदौरा के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी और जब्त की गई गाड़ी को दौलतपुर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया है। स्कूटी उस समय चोरी हो गई थी, जब उसका मालिक खेतों में काम करने के बाद घर आया। स्कूटी खड़ी करके वह घर के अंदर चला गया। जब उसने वापस आकर देखा तो स्कूटी गायब (Scooty Was Missing) थी। उसने इस संबंध में पुलिस चौकी दौलतपुर में शिकायत दी और इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी।
यह भी पढ़े:नाहन: जेसीबी ऑपरेटर की हत्या के आरोपी बाप-बेटा यूपी से गिरफ्तार
स्कूटी मालिक की बहू ने गाड़ी को पहचाना
शनिवार को स्कूटी मालिक की बहू ऊना में खरीददारी (Shopping) करने गई हुई थी, जिसने वहां अपनी स्कूटी को पहचाना और तुरंत दौलतपुर चौक पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत ऊना सिटी पुलिस से सम्पर्क किया तो पुलिस ने स्कूटी सहित युवक को पकड़कर दौलतपुर चौक पुलिस के हवाले किया। दौलतपुर चौक में पिछले कुछ समय से बाइक एवं स्कूटी चोर गिरोह सक्रिय है।