-
Advertisement

#Himachal: MLA के रिश्तेदार की JCB अवैध खनन करते पकड़ी, 50 हजार का चालान
गगरेट। प्रदेश में बढ़ रहे अवैध खनन (Illegal mining) के मामलों पर पुलिस ने लगाम कसते हुए जिला ऊना के एक विधायक के रिश्तेदार (MLA Relative) की जेसीबी को अवैध खनन करते पकड़ा है। पुलिस ने जेसीबी मालिक को 50 हजार का चालान (Challan) भी किया है। इसके अलावा अब पुलिस जेसीबी (JCB) को जब्त करने की कार्रवाई अमल में ला रही है। पुलिस थाना गगरेट की टीम ने यह कार्रवाई शिवबाड़ी में स्वां नदी के पुल के पास की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुछ लोगों को भी दबोचा है। बता दें कि ज़िला ऊना पुलिस प्रमुख ने आदेश जारी किए है कि अवैध खनन के मामलों में वाहनों से कोई चालान नहीं काटा जाएगा, बल्कि उन्हें जब्त किया जाएगा। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को भी यह मालूम नहीं था कि यह जेसीबी विधायक के रिश्तेदार की है।
यह भी पढ़ें: मंडी: गेहरू वन विभाग बीट में अवैध खनन कर बना डाली सड़क, सरकारी धन का भी दुरुपयोग
जब जेसीबी जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई उस समय पुलिस पर दबाब पड़ा और पुलिस टालमटोल करने लगी। लेकिन तब तक यह मामला मीडिया (Media) और सोशल मीडिया दोनों जगह पहुंच चुका था। जिसके चलते पुलिस ने जेसीबी का 50000 का चालान कर दिया। बताया जा रहा है कि शिवबाड़ी में विधायक के रिश्तेदार का स्टोन क्रशर(Stone crusher) है और यहां अकसर मापदंडों को दरकिनार कर स्वां नदी में खनन के मामले सामने आते रहते हैं। स्थानीय लोग भी कई बार अवैध खनन की पुलिस में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। वहीं मामले में डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि पुलिस ने शिवबाड़ी के पास एक जेसीबी मशीन खनन में संलिप्त पाई थी, जिस पर पुलिस ने 50,000 रुपये का चालान किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group