-
Advertisement
प्रिंसिपल, शिक्षकों के साथ मारपीट करने वाले छात्र और उसके पिता के खिलाफ FIR
ऊना। जिले के एक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल (Principal) सहित दो अन्य शिक्षकों (Other Teachers) के साथ मारपीट करने के आरोपी छात्र और उसके पिता के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज करते हुए नए सिरे से मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को पीड़ित प्रिंसिपल ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में न केवल वारदात का खुलासा किया, अपितु इस घटना के तुरंत बाद पुलिस की संदिग्ध गतिविधियों के संदर्भ में भी सूचित किया है।
यह भी पढ़े:ऊना: प्रिंसिपल के साथ बदतमीजी करने वाला छात्र स्कूल से निकाला गया
यह थी शुक्रवार की घटना
बता दें कि शुक्रवार को अनुशासनहीनता (Indicipline) के चलते शुरू हुए पूरे घटनाक्रम के दौरान आरोपी छात्र ने प्रिंसिपल पर हाथ उठाते हुए उनका गला दबाने का प्रयास किया था। बीच-बचाव करने आए 2 शिक्षकों के साथ आरोपी छात्र के पिता ने मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया था। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र के पिता के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत केस दर्ज करते हुए उसे रातभर हवालात में रखने के बाद शनिवार सुबह रिहा कर दिया था।
पुलिस ने नहीं कराया मेडिकल
मामले को लेकर 5 दिन तक चले गतिरोध के बाद मंगलवार शाम पुलिस ने आरोपी छात्र और उसके पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 504 और 506 के तहत नए सिरे से एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में प्रिंसिपल हरीश जोशी ने यह भी बताया कि घटनाक्रम के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों से चिकित्सकीय परीक्षण करवाने का भी आग्रह किया था, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने यह कहते हुए प्रिंसिपल के इस आग्रह को ठुकरा दिया कि उन्हें कोई ज्यादा चोट नहीं पहुंची है।
पुलिस की भूमिका पर सवाल
हालांकि प्रिंसिपल और उसके साथ घायल हुए अन्य शिक्षकों को जब इस बात का पता चला कि आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कोइ एफआईआर ही दर्ज नहीं की गई तो यह उनके लिए और भी हतप्रभ कर देने वाला था। प्रिंसिपल ने कहा कि उनके ड्यूटी पर होने के दौरान ही पूरा घटनाक्रम हुआ, लेकिन इस मामले में पुलिस को मौके पर बुलाए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने शिक्षक संघों से संपर्क करते हुए पूरा घटनाक्रम बताया और वहीं मंगलवार को ही विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की।
मामले की जांच शुरू
पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल हरीश जोशी, लेक्चरर केहर सिंह और डॉ. मनीष राणा ने आरोपी छात्र और उसके पिता राजीव कुमार के खिलाफ मारपीट करने और धमकी देने के संबंध में शिकायत सौंपी है। इस मारपीट में तीनों शिक्षक घायल भी हुए हैं। पुलिस ने घटना के संबंध में शिक्षकों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।