-
Advertisement
Una | Sports player | practice Footpath
ऊना के इंदिरा गांधी खेल परिसर में युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए चाहे जितने मर्जी दावे किए जाते हैं लेकिन उसकी पोल धरातल की सच्चाई जानने से खुलकर सामने आती है। मैदान पर फुटबॉल के खिलाड़ी करीब 1 साल से कोच की कमी और मैदान नहीं मिल पाने के चलते परेशानियों से जूझ रहे हैं। जिला में विभिन्न खेलों के करीब 12 कोच के पद उपलब्ध हैं। लेकिन जिनमें से 6 पद पिछले लंबे समय से खाली चल रहे हैं। हालत यह हो चुकी है कि फुटबॉल के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए फुटपाथ पर जाना पड़ रहा है।