-
Advertisement
कोल्डड्रिंक्स से भरा Truck, कार से जा टकराया, चार घायल – Accident के बाद लंबा जाम
बिलासपुर। चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर स्वारघाट के समीप (Swarghat on the Chandigarh-Manali road) एक तीखे मोड़ पर एक अनियंत्रित ट्रक (Uncontrolled truck) ने कार को टक्कर मार दी, उसके बाद ट्रक बीच सड़क में पलट गया। टक्कर से कार (Car) सवार चार लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार कोल्डड्रिंक्स से भरा एक ट्रक जालंधर से बिलासपुर आ रहा था कि जैसे ही स्वारघाट से आगे संतोषी माता मंदिर के समीप उतराई में एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर कार से टकराने के बाद बीच सड़क पर पलट गया। हादसे में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हे एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट लाया गया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर (Bilaspur) भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: First Hand : हिमाचल की गहरी खाई में जा गिरी Car, दो घरों के इकलौते चिराग बुझे
सुबह करीब आठ बजे के करीब हुई इस टक्कर के बाद कार के बीच फंसी एक छोटी बच्ची को लगभग एक घंटे के बाद बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। हादसे के बाद कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। एस डीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बताया कि हादसे के कारण लगे जाम को एक तरफा यातायात के लिए खोल दिया गया है। घायलों में गुरदयाल, नारायणी देवी, दृष्टि व महक निवासी हमीरपुर शामिल हैं। ये सभी हमीरपुर (Hamirpur) से बद्दी जा रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।