-
Advertisement
विधानसभा के बाहर बेरोजगारों का प्रदर्शन, सरकार से मांगी पक्की नौकरी
Unemployed Protest outside Vidhansabha: धर्मशाला। विधानसभा के शीत कालीन सत्र के दूसरे दिन बेरोजगारों ने जोरावर स्टेडियम (Zorawar Stadium)में युवाओं के साथ किया प्रदर्शन किया। युवाओं का कहना है कि कांग्रेस सरकार अपने दो वर्ष के कार्यकाल में रोजगार को लेकर उदासीन रवैया अपनाये हुए है। सरकार से मांग हैं कि HPRCA को सुचारू रूप से चलाया जाए, जब तक ऑनलाइन पेपर की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक ऑफलाइन पेपर (Offline Paper)लिए जाए और जो फॉर्म 2022 में भरे गए है उनकी परीक्षा कराई जाए तथा कैबिनेट में मंजूर 6500 पदों को भी भरा जाये।
आने वाले समय में आउटसोर्स और वन मित्र जैसी भर्ती ना हो
इस मौके पर मौजूद हिमाचल बेरोजगार युवा फेडरेशन (Himachal Unemployed Youth Federation)के सदस्यों ने कहा कि वर्ष 2022 के बाद कोई भी भर्ती नहीं हुई है। उन्होंने मांग की है कि गेस्ट टीचर और आउटसोर्स भर्ती (Outsourced recruitment) को पूर्ण रूप से बंद किया जाए। चुनाव से पहले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने आउटसोर्स भर्ती ना करने एवं पक्की नौकरी देने का वादा भी किया गया था परन्तु अब गेस्ट फैकल्टी पर ही भर्ती निकली जा रही है। बेरोजगार युवाओं का कहना है जब भी कोई नई नीति रोजगार से संबंधित बनाई जाए तो युवाओं की तरफ से संघ के अध्यक्ष को बुलाया जाये ताकि आने वाले समय में आउटसोर्स और वन मित्र जैसी भर्ती ना हो और युवाओं को स्थायी रोजगार मिल सके। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दौरान यह मांग की रिटायर्ड कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर न रखा जाए उनकी जगह नियमित भर्ती की जाये तथा परीक्षाओं का एक वार्षिक कैलेंडर निकाला जाये ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को सहूलियत मिल सके उन्होंने बताया कि हमारे साथ हिमाचल का लगभग 1 लाख से भी ज्यादा युवा तथा उनके अभिभावक जुड़े है और आने वाले समय में और भी जुड़ने वाले हैं हिमाचल प्रदेश का युवा पिछले 2 सालों से भर्तियां न होने के कारण बहुत ज्यादा निराश हो चुका है हम सरकार से यही निवेदन करते हैँ क़ी कमिशन के माध्यम से जल्द से जल्द भर्ती शुरु की जाये।
रविन्द्र चौधरी