-
Advertisement

Bilaspur: स्वारघाट के गरामोड़ा टोल बैरियर के पास मिली लाश, नहीं हुई पहचान
बिलासपुर। पुलिस थाना स्वारघाट के अंतर्गत गरामोड़ा टोल बैरियर के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है। देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी गाड़ी से सिर पूरी तरह से प्रेस हो चुका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Amb के कुठियाड़ी में शातिरों ने शराब के ठेके पर किया हाथ साफ, मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के गरामोड़ा टोल बैरियर से नीचे देर शाम लोगों ने एक शव पड़ा हुआ देखा। जिसकी सूचना उन्होंने स्वारघाट थाना को दी। मौके पर पहुंची स्वारघाट थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं मृतक के पास से भी किसी तरह का कोई आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज नहीं मिला है जिससे की उसकी पहचान हो सके। मृतक व्यक्ति करीब 50 से 60 वर्ष का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने स्वारघाट थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।