- Advertisement -
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को बजट 2020-21 पेश करते हुए ऐलान किया कि लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) का कुछ हिस्सा बेचा जाएगा। इसके अलावा विनिवेश प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ते हुए IDBI बैंक में भी सरकार हिस्सेदारी बेचेगी। निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ (IPO) लाकर इसमें अपनी हिस्सेदारी घटाएगी।
1956 में स्थापित की गई एलआईसी अभी 30,926 अरब रुपए मूल्य के असेट्स का प्रबंधन करती हैं। अभी एलआईसी की 100% हिस्सेदारी सरकार के पास है। हालांकि सरकार एलआईसी में कितना हिस्सा बेचेगी इसको लेकर विशेष जानकारी नहीं है, लेकिन सदन में ही विपक्षी सांसदों ने इसका विरोध किया। वहीं बजट 2020 में सरकार ने आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी निजी निवेशकों को बेचने की घोषणा की है। एलआईसी ने हाल ही में आईडीबीआई बैंक की 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। आईडीबीआई बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 46.46 फीसदी है। एलआईसी सरकारी सिक्योरिटीज में निवेश करने के अलावा शेयर बाजार में हर साल भारी मात्रा में निवेश करती है।
- Advertisement -