-
Advertisement
यह तो वो हैं ना….
ऊना। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister of State for Finance Anurag Thakur) ने आज ऊना एमसी पार्क के समीप हिमइरा के तहत जिला के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी दिवाली तक रहेगी तथा यहां पर स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद को बिक्री के लिए रखा गया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनी में रखे उत्पादों को सराहा तथा कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को अपने सामान की बिक्री के लिए उचित मंच प्रदान करना है, ताकि अन्य भी इस तरह से उत्पाद बनाने को प्रोत्साहित हों तथा उन्हें आय के साधन प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर उनके साथ छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक राजेश ठाकुर, एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन ठाकुर, एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page