-
Advertisement
अनुराग बोले- विपक्ष का काम हर मुद्दे पर राजनीति करना, सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन
हमीरपुर। केंद्रीय वित राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ( Union Minister of State for Finance Anurag Thakur)का कहना है कि विपक्ष का काम हर मुद्दे पर राजनीति करना रहा है लेकिन देश के पीएम नरेंद्र मोदी( PM Narendra Modi) ने राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखकर काम किया है। हमीरपुर के समीरपुर में लोगों की जन समस्याओं को सुनने के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन( Corona vaccine) पूरी तरह से सुरिक्षत है और देश के बड़े नामी लोगों ने पहले दिन वैक्सीन टीका लगाने के लिए पहल की है। वहीं अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन( Hamirpur-Una Railway Line) पर हो रही देरी पर कहा कि रेलवे विभाग और राज्य सरकार के बीच बात है और कुछ मुददों पर चर्चा कर उनके हल निकालने के बाद ही रेललाइन पर आगे बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: #coronavaccine को लेकर आखिर सीएम जयराम ठाकुर को क्यों आ रहे फोन- जाने
कोरोना वैक्सीन पर विपक्ष की टिप्पणियों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पर कुछ लोग राजनीति कर रहे है लेकिन पीएम मोदी के द्वारा लोगों को सुरक्षित करने के लिए कोरोना
वैक्सीनेशन शुरू किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का आभार जताना चाहिए क्योंकि दो दो वैक्सीन की प्रोडेक्शन के साथ वैक्सीन अभिायन भी शुरू कर दिया है ,जिससे देश की
करोड़ों जनता को राहत मिली है। अनुराग ने कहाकि आने वाले बजट में देश के व्यापारियों को मोदी सरकार ने राहत प्रदान करेग क्योकि इससे पहले भी व्यापारी वर्ग का ख्याल रखा गया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जीएसटी से लेकर टैक्स में सरकार ने व्यापारियों को लाभ दिया है और कोरोना माहमारी के दौरान भी किश्तों को वापिस करने के लिए अतिरिक्त समय दिया था । इसके अलावा दो तीन वर्षों से ब्याज दरें भी घटाई है जो कि व्यापारियों के लिए राहत है।