-
Advertisement
गडकरी का Traditional Welcome
मनाली। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने आज सीएम जयराम ठाकुर के साथ अटल टनल रोहतांग का दौरा किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष 3 अक्तूबर को मनाली से लाहुल-स्पीति को जोड़ने वाली 9.02 किलोमीटर लंबी टनल को राष्ट्र को समर्पित किया था। केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री का लाहुल स्थित उत्तरी छोर में जिला लाहुल-स्पीति के लोगों ने पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने टनल के दक्षिणी छोर में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए इस टनल के निर्माण के लिए सीमा सड़क संगठन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में 19 सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें 8 सुरंगों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…