-
Advertisement

लड़की की ना का मतलब UP Police ने अनोखे अंदाज में समझाया, देखिए Viral Video
नई दिल्ली। देश में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन कई तरह के प्रयास करते रहते हैं। इसी कड़ी में यूपी पुलिस ने भी एक कमाल का तरीका अपनाया है। यूपी पुलिस (UP Police) ने अनोखे तरीके से लोगों को समझाने की कोशिश की है कि लड़कियों की ना का मतलब ना ही होता है। पुलिस ने 90 के दशक की हिट फिल्म ‘डर’ के एक गाने का क्लिप ‘तू हां कर या न कर तू है मेरी किरण’ का इस्तेमाल किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter handle) पर पोस्ट करते हुए लोगों से पूछा, ‘किरण की ना का मतलब?’
यह भी पढ़ें: YouTube पर सीखी Hacking, 11 साल के बच्चे ने अपने पापा को ब्लैकमेल कर मांगे 10 करोड़ रुपए
ㅤㅤㅤㅤㅤ किरन की ना का मतलब ? pic.twitter.com/jA5gfcnp4t
— UP POLICE (@Uppolice) January 28, 2021
इसी वीडियो में पिंक मूवी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के डायलॉग का इस्तेमाल लोगों को समझाने के लिए किया, जिसमें बच्चन ने कहा है कि, “ना का मतलब ना ही होता है।” इस ट्वीट के जरिए यूपी पुलिस ने कोशिश की है कि जब एक महिला किसी पुरुष की बातों को नहीं मानती है और उसे ना बोल देती है तो उस आदमी को उसका पीछा करना बंद कर देना चाहिए। ‘ना’ में जवाब मिलने के बाद भी उसे घूरते रहना सही नहीं है।
Kudos 👏👏👏
As a woman I wish this effort was made earlier, good use of a trash movie.IMO this movie that glorified stalkers and obsessed killers, should never have been made at all.
— Urmi (@urmisgr8) January 28, 2021
यूपी पुलिस के इस ट्वीट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि जी हां, बिल्कुल ना का मतलब ना ही होता है।
https://twitter.com/ErAKumar20/status/1354761841658875908
एक और यूजर ने लिखा कि इस अंदाज में लोगों को जागरूकर करने के लिए आपका शुक्रिया।
So true….consent matters. Respect women always pic.twitter.com/0WyXzuBXmd
— dadio 🇮🇳 (@dadioapp) January 28, 2021
https://twitter.com/VkRajpu67474210/status/1354763345979723776