-
Advertisement
पुरुष कर्मी से जबरन यौन संबंध बनाती रही महिला सीनेटर,इच्छा पूरी नहीं की तो नौकरी से निकाला
US California female senator Mary Alvarado Gill: अमेरिका के कैलिफोर्निया की महिला सीनेटर मैरी अल्वाराडो.गिल (US California female senator Mary Alvarado Gill) पर उनके ही एक पूर्व कर्मचारी ने सेक्स गुलाम (Sex Slave) के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सीनेटर के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया है। पीडित गिल का पूर्व में चीफ ऑफ स्टाफ रहा है। सीनेटर की यौन इच्छाओं को पूरा नहीं करने पर बीते दिसंबर में पीड़ित को नौकरी से निकाला जा चुका है। दूसरी तरफ मैरी अल्वाराडो के वकील ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। वकील का कहना है कि पैसे के चक्कर में पूर्व कर्मचारी ने यह सारी कहानी गढ़ी है।
ओरल सेक्स करने को कहा गया
वर्ष 2022 में अल्वाराडो.गिल ने कॉन्डिट नाम के शख्स को अपना चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया था। उसका आरोप है कि काम और यात्रा के दौरान उसके साथ सेक्स गुलाम की तरह व्यवहार किया गया। जबरन संबंध बनाने पर मजबूर किया गया। न्यूयॉर्क पोस्ट (New York Post) के मुताबिक चैड कॉन्डिट (Chad Condit) का कहना है कि लगातार यौन संबंध बनाने की वजह से उसकी पीठ और कूल्हे को भारी नुकसान पहुंचा है। आरोप ये भी है कि वर्ष 2023 में कार में जबरन ओरल सेक्स (Oral Sex) करने को कहा गया। जिसके चलते उसे पीठ में गंभीर चोट आ गई थी। इससे तीन हर्नियेटेड डिस्क और एक कूल्हे को क्षति पहुंची है।
यौन संबंध बनाने का दबाव डालती रही
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि चोट के बावजूद महिला सीनेटर पीड़ित पर (Pressuring Victim To Have Sex) यौन संबंध बनाने का दबाव डालती रही। पीड़ित ने अपनी चोट का बहाना भी बनाया। मगर छुटकारा नहीं मिला। उसके बहाने से खफा महिला सीनेटर ने पीड़ित पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का पत्र भी जारी कर दिया। उसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया।