-
Advertisement
पैराग्लाइडिंग: अमेरिका के ओवन शूमाकर 996 अंक लेकर रहे टॉपर
बैजनाथ। बीड़-बिलिंग (Bir Billing) में हो रही पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप (Paragliding Pre World Cup) के चौथे दिन सोमवार को 59.2 किलोमीटर के टास्क में अमेरिका (US) के ओवन शूमाकर 996 अंक लेकर पहले स्थान पर रहे, जबकि अमेरिका के ही ऑस्टिन कॉक्स 990 अंक लेकर दूसरे स्थान और कॉरतीन लामी 965 अंक लेकर तीसरे स्थान रहेl इस टास्क में कुल 67 प्रतिभागियों ने उड़ान भरी। चौथे दिन प्रतिभागियों को बिलिंग से पालमपुर, पालमपुर से जोगिंदर नगर, जोगिंदर नगर से पालमपुर और पालमपुर से लैंडिंग स्थल तक पहुंचने का लक्ष्य दिया गया था।