-
Advertisement
बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप की तैयारियां पूरी, 26 को शुभारंभ
बैजनाथ। दुनियाभर में पैराग्लाइडिंग स्पॉट (Paragliding Spot) के रूप में मशहूर बीड़-बिलिंग में 26 अक्टूबर को शुरू होने वाले पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप (Paragliding Pre-World Cup) की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस प्रतियोगिता में 33 देशें के 150 से ज्यादा प्रतियोगी भाग ले रहे हैं।
बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (BPA) ने शुक्रवार को यहां एक प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। BPA के निदेशक अनुराग शर्मा ने बताया कि 2 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में दुनिया के माहिर पैराग्लाइडिंग पायलट (World’s Best Paragliding Pilots) भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 26 अक्टूबर को पर्यटन विभाग के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।
2 नवंबर को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रतियोगिता के समापन में प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे। टूर्नामेंट के दौरान 30 अक्टूबर से पहली नवंबर तक कार्निवाल (Carnival) का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता में इस बार 50 सदस्यीय टीम रेस्क्यू के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। साथ में दो हेलिकॉप्टर भी स्टैंडबाय पर रहेंगे।