-
Advertisement
#USPresident बाइडन अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलते वक्त हुए चोटिल, पैर में आया हेयरलाइन फ्रैक्चर
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलते वक्त चोटिल हो गए है, उनके पैर में हेयरलाइन फ्रैक्चर बताया गया है। इस बात का अनुमान लगाया गया है कि उन्हें कई हफ्तों तक चलने वाले बूट की आवश्यकता पड़ सकती है। बाइडन के दाहिने पैर की मांसपेशी में खिंचाव हो गया है। उपचार करने वाले डॉ केविन ओ कोन्नोर ने कहा, एक्स-रे कराने पर पता चला कि हड्डी टूटी नहीं है, हालांकि उनकी एक और जांच करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ें :- बाइडन ने #Modi को साथ निभाने का दिया आश्वासन,चीन-पाक चिंतित
बाइडन को शनिवार को चोट लगी और रविवार दोपहर वह जांच के लिए डेलावेयर के नेवार्क में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास पहुंचे। डॉ केविन ओ कोन्नोर ने बताया, सीटी स्कैन से पता चला कि उनकी हड्डी टूटी नहीं है, लेकिन उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर (Hairline Fracture) हुआ है। उन्होंने कहा, इस बात का अनुमान है कि उन्हें कई हफ्तों तक चलने वाले बूट की आवश्यकता पड़ सकती है। अपने पालतू कुत्ते मेजर के साथ खेलते वक्त बाइडन का पैर फिसल गया था और उनका टखना मुड़ गया था। 78 वर्षीय बाइडन अगले वर्ष 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।