-
Advertisement
अमेरिका की तानाशाह किम जोंग शासन को खत्म करने की चेतावनी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा है कि अगर नॉर्थ कोरिया (North Korea) ने परमाणु हमला किया तो ये वहां के किम जोंग (Kim Jong Regime) के तानाशाह सत्ता के अंत का कारण बनेगा। दरअसल, साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल (South Korean President Yoon Suk Yeol) स्टेट विजिट के लिए अमेरिका पहुंचे हुए थे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात की। इस मौके पर बाइडेन ने कहा कि नॉर्थ कोरिया के खिलाफ किसी भी संघर्ष में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से जुड़ी प्लानिंग में साउथ कोरिया को शामिल किया जाएगा। इसी मौके पर अमेरिका व साउथ कोरिया ने न्यूक्लियर हथियारों से जुड़े एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर भी किए। इसके तहत अमेरिका अपनी न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन साउथ कोरिया भेजेगा। समझौते के तहत साउथ कोरिया खुद के परमाणु हथियार नहीं बनाएगा।
“There will be responses if they choose to escalate.”
EARLIER: Biden said he's open to diplomacy with North Korea but warned that recent missile tests violated international rules and could prompt a response if Pyongyang continues https://t.co/wB2vePWfaN pic.twitter.com/BPBPi1sZm3
— Bloomberg Quicktake (@Quicktake) March 25, 2021
नए समझौते का उद्देश्य उत्तर कोरिया के हमले को रोकना
राष्ट्रपति जो बाइडेन और दक्षिण कोरिया (South Korea) के राष्ट्रपति यून सुक येओल का कहना है कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) का इस्तेमाल करता है तो इसकी प्रतिक्रिया विनाशकारी होगी। उसे अपने शासन के अंत का सामना करना पड़ेगा। बाइडन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दक्षिण कोरिया का सुरक्षा कवच अमेरिका है। उत्तर कोरिया के आक्रामक मिसाइल परीक्षणों के सामने परमाणु.सशस्त्र को मजबूत किया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई करने वाले किसी भी शासन का अंत होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक येओल ने व्हाइट हाउस (White House) में जो ऐतिहासिक और नए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, इसका उद्देश्य उत्तर कोरिया के हमले को रोकना है।