-
Advertisement
अमेरिका ने Covid-19 की दवा रेमडेसिविर का लगभग पूरा वैश्विक स्टॉक खरीदा
नई दिल्ली। चीन (China) के वुहान से उपजा कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया भर के 180 से अधिक देशों में उत्पात मचा रहा है। इस महामारी के चलते सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित हुआ है। अमेरिका (US) में दुनिया में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अमेरिका में दर्ज किए गए हैं और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौतें भी अमेरिका में ही हुई हैं। मंगलवार को अमेरिका में 45,587 नए मामले सामने आए और 753 लोगों की मौत हो गई। ऐसे में देश में खतरनाक हो रही स्थिति पर काबू पाने के लिए अमेरिका ने कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ प्रभावी साबित हुई रेमडेसिविर (Ramdesivir) का अगले तीन महीने का लगभग पूरा स्टॉक (Stock) खरीद लिया है।
यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव बोले – Terrorists की तरह हम पर करा दी FIR, अब बाजार में मिलेगी श्वासारी कोरोनिल किट
यह दवा अमेरिका की ही कंपनी गिलीड साइंसेज बनाती है
इस बारे में जानकारी देते हुए लिवरपूल यूनिवर्सिटी के सीनियर विज़िटिंग रिसर्च फेलो डॉ। एंड्रयू हिल ने कहा, ‘अभी तक हम यही जानते हैं कि अगले तीन महीने तक कोई आपूर्ति नहीं होगी।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास यह दवा नहीं पहुंचेगी, यूके और यूरोप में यही हाल है।’ बता दें कि यह दवा अमेरिका की ही कंपनी गिलीड साइंसेज (Gilead Sciences) बनाती है। बता दें कि रेमडेसिवीर दवा से कोरोना मरीजों की जान बचने की पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन यह दवा कुछ मरीजों के ट्रीटमेंट के समय को घटा देती है। अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग के सेक्रेटरी एलेक्स एज़र ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका के लोगों के लिए शानदार डील की है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन का अनुमान है कि अमेरिका में प्रति एक लाख लोगों पर 98.4 लोगों को कोरोना की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ता है।