-
Advertisement
US के साइंटिस्ट का दावा- खोज ली है Corona की दवा, मिलेगी 10 साल तक सुरक्षा
वॉशिंगटन। कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। इस जानलेवा वायरस से अब तक दुनियाभर में 8,62,500 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। 42,500 से अधिक लोग कोरोना से जान भी गंवा चुके हैं। विश्व का सबसे शक्तिशाली देश भी इस वायरस के प्रभाव से खुद को नहीं बचा पाया है। जोन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के ट्रैकर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से 865 लोगों की मौत हुई जो देश में एक दिन में इससे मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,637 हुए; अब तक 38 लोगों की मौत
इस बीच एक अमेरिकी साइंटिस्ट ने कोरोना वायरस के खिलाफ काम करने वाली दवा खोज निकालने का दावा किया है। जोन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के ट्रैकर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से 865 लोगों की मौत हुई जो देश में एक दिन में इससे मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। अमेरिका में इस संक्रमण से मंगलवार तक 3,873 लोगों की मौत हुई जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 1,89,510 हो गई है, जो दुनिया में सर्वाधिक है। अब तक वे एंटीबॉडीज के लाखों वर्जन तैयार कर चुके हैं। इन्हें म्यूटेट भी किया गया है। नए एंटीबॉडीज के इंसानों पर परीक्षण होने के बाद इसका इस्तेमाल कोरोना वायरस के खिलाफ किया जा सकता है। परीक्षण सफल होने के बाद सरकारी एजेंसी के पास इसे मंजूरी के लिए भेजा जा सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार अगर इस एंटीबॉडी का परीक्षण सफल होता है तो शॉर्ट टर्म के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। असल वैक्सीन लोगों की आजीवन रक्षा करती है, लेकिन शॉर्ट टर्म वैक्सीन 10 साल तक सुरक्षा दे सकती है। बता दें कि अमेरिका में इस संक्रमण से मंगलवार तक 3,873 लोगों की मौत हुई जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 1,89,510 हो गई है, जो दुनिया में सर्वाधिक है। ऐसे में अगर इस साइंटिस्ट का दावा पूरी तरह सच साबित होता है, तो यह पूरे विश्व के लिए एक राहत भरी खबर होगी।