-
Advertisement
कृषि कानूनों का अमेरिका ने किया समर्थन, कहा-इससे भारत बाजार का प्रभाव दुनिया में बढ़ेगा
अमेरिका ने भारत के नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws)का समर्थन किया है। अमेरिका (US)ने कहा है कि इससे भारत बाजार का प्रभाव दुनिया के देशों में बढ़ेगा। इसी बात को आगे जोड़ते हुए अमेरिका ने किसान आंदोलन पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन किसी भी संपन्न लोकतंत्र की पहचान कहलाता है। अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि वह ऐसे कदमों का स्वागत करता है जो भारत के बाजारों की दक्षता में सुधार करेंगे और निजी क्षेत्र के अधिक निवेश को आकर्षित करेंगे।
यह भी पढ़ें: #FarmersProtest पर रिहाना-ग्रेटा थरनबर्ग-मिया खलीफ की टिप्पणी, प्रज्ञान ओझा ने दिया करारा जवाब
अमेरिकी विदेश मंत्रालय (US State Department)ने कहा है कि बाइडन प्रशासन (Biden Administration) कषि क्षेत्र में सुधार के लिए भारत सरकार के कदम का समर्थन करती है,जो किसानों के लिए निजी निवेश ओर अधिक बाजार पहुंच को आकर्षित करती है। अमेरिकी मंत्रालय ने कहा है कि सामान्य तौर पर अमेरिका ऐसे कदमों का स्वागत बकरता है जो भारत के बाजारों की दक्षता में सुधार करेंगे और निजी क्षेत्र के निवेश को आकर्षित करेंगे।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत में किसानों के आंदोलन (Farmers Protest)पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा है कि अमेरिका,भारत के भीतर बातचीत के माध्यम से पार्टियों के बीच किसी भी मतभेद को हल किए जाने के पक्ष में है। उन्होंने आगे कहा कि हम मानते हैं कि (Peaceful Demonstrations) शांतिपूर्ण प्रदर्शन किसी भी संपन्न लोकतंत्र की पहचान है, जोकि (Supreme Court of India)भारत की सुप्रीमकोर्ट ने भी कहा है।