-
Advertisement
इस कॉलेज ने शुरू किया पॉर्नोग्राफी का कोर्स, एक साथ बैठकर ऐसी फिल्में देखेंगे छात्र
दुनिया के कई देशों में कॉलेजों में सेक्स से जुड़ी चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है। वहीं, अब अमेरिका के एक कॉलेज में पोर्नोग्राफी (Pornography) का कोर्स शुरू किया जा रहा है। यानी अब कॉलेज में लेक्चरर और स्टूडेंट्स एक साथ बैठकर पोर्नोग्राफी देखेंगे।
यह भी पढ़ें- कियारा आडवाणी को देख कार्तिक आर्यन ने की ऐसी हरकत, वीडियो हुई वायरल
बता दें कि ये कोर्स संयुक्त अमेरिका (America) के वेस्टमिंस्टर कॉलेज में शुरू किया जा रहा है। वेस्टमिंस्टर कॉलेज का कहना है कि कॉलेज कभी-कभी सामाजिक मुद्दों का विश्लेषण करने के अवसर के रूप में इस तरह के वैकल्पिक पाठ्यक्रम रख देता है। इस पाठ्यक्रम में “फिल्म 300″ कार्यक्रम के लिए तीन क्रेडिट दिए गए हैं। पाठ्यक्रम के विवरण में लिखा है, हम एक साथ अश्लील फिल्में देखेंगे और नस्ल, वर्ग व लिंग के सेक्सुलाइजेशन और एक प्रयोगात्मक, रेडिकल आर्ट के रूप में चर्चा करेंगे। कॉलेज की तरफ से जारी की गई इस पोस्ट के बाद इंटरनेट पर लोगों तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
I thought this was a joke—it isn’t. This is a pornography class that you can enroll in at Westminster College in Salt Lake City. The class description reads that porn is as American as apple pie and students will watch pornographic films together and discuss sex as an art form. pic.twitter.com/ZxcWP8J2jB
— Candace Owens (@RealCandaceO) April 20, 2022
ट्विटर पर इस पोस्ट को @RealCandaceO नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यूजर ने पोस्ट की कैप्शन में लिखा मैंने सोचा कि यह एक मजाक था-ऐसा नहीं है। यह एक पोर्नोग्राफी क्लास है जिसमें आप साल्ट लेक सिटी के वेस्टमिंस्टर कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। कक्षा के विवरण में लिखा है कि पोर्न एप्पल पाई की तरह अमेरिकी है और छात्र एक साथ अश्लील फिल्में देखेंगे और एक कला के रूप में सेक्स पर चर्चा करेंगे।