-
Advertisement
एंड्रॉयड यूजर्स की तो मौज लग गई, इस फीचर से होंगे कमाल के फायदे
New Update For Android Users : गूगल (Google) अपने यूजर्स के लिए समय समय पर कई अपडेट्स लाता रहता है। अगर आप भी एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो यह खबर आपके काम की है। क्योंकि एंड्रॉयड यूजर्स को जिस फीचर का काफी लंबे समय से इन्तजार था वो आखिर आ ही गया। जानिए इस खबर में आखिर गूगल ने अपने यूजर्स को क्या बड़ा तोहफा दिया है।
अब कंप्यूटर से फ़ोन में इंस्टॉल करें एप
गूगल के नए अपडेट के अनुसार, यूजर्स एंड्रॉयड डिवाइस (Users Android Device) में किसी भी एप को कंप्यूटर के जरिए इंस्टाल कर सकते हैं। इस नई और शानदार सुविधा के दम पर यूजर्स का काम आसान हो जाएगा। साथ ही इस अपडेट के जरिए यूजर्स को मल्टीपल डिवाइस में एप मैनेजमेंट की सुविधा भी मिलेगी। नए अपडेट के साथ यूजर्स अपने एंड्रॉयड डिवाइस में रिमोट तरीके से किसी भी एप को अनइंस्टाल कर सकते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें नया फीचर
- अपने एंड्रॉयड फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) खोलें। इसके बाद पेज के दाई तरफ प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर मैनेज एप्स एंड डिवाइस को चुनें।
- फिर मैनेज टैब को चुनकर एप्स को देखें।
- डिवाइस में ऊपर की ओर दाई तरफ दिस डिवाइस के बॉक्स पर चेक करें। डिवाइस को सेलेक्ट करें और जिस एप को हटाना चाहते हैं, उसे चुनें।
- एप को चुनने के बाद ट्रेश आइकन के जरिए जिस एप को रिमूव करना चाहते है, उसे डिवाइस से रिमोटली हटा दें।
यह भी पढ़े:कर्मचारियों के लिए काम की खबर, पहली जुलाई से मिलेगी बड़ी सौगात
सभी यूजर्स को जल्द मिल सकता है फीचर का फायदा
गूगल प्ले स्टोर का रिमोटल अनइंस्टाल फीचर (Remote uninstall feature) अभी तक सभी डिवाइस में उपलब्ध नहीं हुआ है। ऐसे में आने वाले कुछ समय में इस फीचर का फायदा मिल सकता है। इस फीचर के जरिए कई सारे डिवाइस से किसी भी एप को हटाया जा सकता है। किसी खास डिवाइस में जाकर एप को हटाने की जरूरत खत्म हो गई है।