-
Advertisement
सोलन के कंडाघाट में पलटी उत्तराखंड की बस, 23 यात्री घायल , 6 गंभीर
Uttarakhand Bus Accident: शिमला से उत्तराखंड (Uttarakhand) के टनकपुर जा रही एक बस बुधवार को सोलन जिला के कंडाघाट (Kandaghat)में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में 23 यात्री घायल बताए जा रहे है। इनमें 6 यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही कंडाघाट पुलिस(Kandaghat Police) मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को आईजीएमसी( IGMC) शिमला रेफर किया गया, जबकि कुछ यात्रियों को कंडाघाट से सोलन अस्पताल भेजा गया।
बस में करीब 43 यात्री सवार थे
पुलिस के अनुसार, शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-05 (Shimla-Chandigarh National Highway-05)पर कंडाघाट से करीब टनल के पास यह हादसा हुआ है। उत्तराखंड के टनकपुर डिवीजन की यह बस दोपहर करीब डेढ़ बजे ही शिमला से टनकपुर के लिए निकली थी और लगभग ढाई बजे हादसा हो गया। बस में करीब 43 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों का कंडाघाट, सोलन औरआईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है।
नरेंद्र ठाकुर