-
Advertisement
Corona warriors की गई जान तो 10 लाख देगी उत्तराखंड सरकार
देहरादून। कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते जहां एक और देश में लॉक डाउन (Lock down) की स्थिति है वहीं, कोरोना वारियर्स यानी स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी, सफाई कर्मी और पुलिस कर्मी अपनी सेवाओं में लगे हैं। इसे देखते हुए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) ने ऐलान किया है कि सरकार कोरोना वारियर्स की मौत पर 10 लाख रुपए की सम्मान निधि देगी। यह राशि सीएम राहत कोष से दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि कोरोना से संक्रमित लोगों का ईलाज भी मुफ्त किया जाएगा।
गौर हो, इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वारियर्स के लिए चार लाख रुपए की बीमा योजना शुरू करने का ऐलान किया था। इस योजना के तहत 22 हजार 523 पुलिस कर्मी, 7 हजार 988 सफाईकर्मी, 14 हजार 379 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 4 हजार 924 मिनी आंगनबाड़ी सहायिका, 464 सुपरवाइजर सहित जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) और केएमवीएन (केएमवीएन) आदि के कार्मिक शामिल करने का प्रस्ताव आपदा प्रबंधन विभाग ने दिया था। सीएम रावत ने गुरूवार को बीमा योजना के प्रस्ताव को खारिज कर 10 लाख की सम्मान निधि देने का फैसला लिया। सम्मान निधि का हकदार बीमा योजना के लिए चिह्नित कर्मचारियों के अलावा प्रत्येक कोरोना वॉरियर होगा। इस सम्मान निधि का फायदा अफसर से लेकर ड्राइवर तक ले पाएंगे ।