-
Advertisement
हिमाचल: बनेर खड्ड में साथी के साथ नहाने उतरा उत्तराखंड का युवक डूबा
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में एक युवक के खड्ड में डूबने का सूचना है। यह युवक बनेर खड्ड (Baner Ravine) में डूबा है और अभी तक लापता है। युवक उत्तराखंड का बताया जा रहा है और एक अन्य साथी के साथ खड्ड में नहाने उतरा था। इसी दौरान अचानक यह खड्ड में डूब गया। मामला पुलिस थाना कांगड़ा के तहत जलाड़ी (Jaladi) से सामने आया है। युवक की तलाश के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू कर दिया है। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें:कोटखाई में मिला नेपाली का शव, शिमला में टैंक में छलांग लगा दी जान
मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा के दौलतपुर के पास जलाड़ी में बनेर खड्ड पर एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। यह युवक अपने सगे भाई और अन्य लोगों के साथ इसी पुल के निर्माण कार्य में लगा था। बताया जा रहा है कि काम के दौरान यह युवक गर्मी से राहत पाने के लिए अपने एक अन्य साथी के साथ खड्ड में नहाने उतर गया और अचानक डूब गया। खड्ड में डूबे (Drowned) युवक की पहचान फरमान (23) पुत्र मुनफत अली निवासी रूड़की उत्तराखंड के रूप में हुई है। हालांकि उसके भाई ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते युवक अचानक खड्ड में लापता हो गया। हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद कांगड़ा पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। युवक की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group