-
Advertisement
घर में यहां ना रखें कूड़ेदान, आर्थिक तंगी से हो सकते हैं परेशान
मकान वास्तु के हिसाब से बनाया जाता है। वास्तु के आधार पर घर बनाने से घर में शांति आती है। घर में सुकून पाने के लिए जरूरी होता है कि घर का सामान वास्तु के हिसाब से रखें। कहा जाता है कि जिस घर में सामान वास्तु के हिसाब से नहीं रखा जाता वहां की चीजें भी नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हैं। जैसे घर में रखा कूड़ादान। कूड़ादान एक ऐसी चीज है, जिस पर अक्सर लोग ध्यान नहीं देते हैं और उसे घर पर कहीं भी रख देते हैं। जबकि, घर पर कूड़ेदान (Dustbin) रखने के लिए भी वास्तु के हिसाब से सही दिशा का चुनाव करना चाहिए।
ये भी पढ़ें-वास्तु शास्त्र : घर पर भूलकर भी ना रखें ये चीजें वरना होगा नुकसान
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कूड़े दान रखने के लिए उपयुक्त दिशा दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम मानी गई है। इस दिशा में कूड़ेदान रखने से आपके दिमाग में व्यर्थ की बातें नहीं आती है और काम पर ठीक से फोकस बना रहता है। इस दिशा में कूड़ेदान रखने से घर में सकारात्मकता आती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा में कूड़ेदान रखने से धन प्राप्ति के नए अवसर नहीं मिलते हैं। वहीं, धन हानि होने की भी संभावना बनी रहती है। वहीं, नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के रास्ते में भी यह बाधा उतपन्न करता है। युवा भूलकर भी उत्तर दिशा में कूड़ेदान ना रखें।
इसके अलावा उत्तर-पूर्व दिशा में भी कूड़ेदान रखना शुभ नहीं माना जाता है। माना जाता है कि इससे आर्थिक समस्याएं आती हैं और परिवार के रिश्ते भी एक दूसरे के साथ खराब होते हैं। साथ ही पैसा भी फंस सकता है यानी आर्थिक तंगी हो सकती है।