-
Advertisement
आज संगीत सेरेमनी के साथ शुरू होगी विक्की कैट की शादी की रस्में, 9 को लेंगे फेरे
जयपुर। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaiff) दोनों सोमवार देर रात सिक्स सेंसस फोर्ट पहुंच गए। वे शाम को चार्टर्ड प्लेन से जयपुर (Jaipur) आए, फिर वहां से सड़क के रास्ते वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे। आज यानी मंगलवार से बॉलीवुड कपल्स की शादी की रस्में शुरू होंगी।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं, कटरीना और विक्की के पहुंचने से पहले ही मेहमानों का सिक्स सेंसस फोर्ट पहुंचने का सिलसिला चलता रहा। कटरीना और विक्की कौशल के साथ लगभग 12 लोग आए। विक्की और कटरीना बरवाड़ा फोर्ट में 12 दिसंबर तक रुकेंगे। शादी के बाद दोनों चौथ माता के मंदिर भी जा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि आज संगीत सेरेमनी के साथ शादी की रस्मों की शुरूआत होगी। होटल में लगभग इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके लिए होटलों को झूमरों से सजाया गया है। कल यानी 8 दिसंबर को हल्दी सेरेमनी और शाम को आफ्टर पार्टी होगी।
यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन की ‘आर्या 2’ मचाएगी धमाल, ट्रेलर को मिले 30 मिलियन व्यूज
9 दिसंबर की दोपहर सेहरा बंदी की रस्म के बाद कपल सात-फेरे लेंगे। बताया जा रहा है कि विक्की-कटरीना के कुछ फैमिली मेंबर्स और कई मेहमान वेडिंग वेन्यू पर पहुंच भी गए हैं। सोमवार देर रात कटरीना कैफ की मां सुजैन टरकोटे, बहन स्टेफनी, क्रिस्टीन, नताशा, मेलिसा, सोनिया, इजाबेल और भाई माइकल पहुंचेंगे। विक्की कौशल के साथ उनके पापा शाम कौशल, मां वीना और भाई सनी पहुंचेंगे।
इधर, फतेह दरवाजे पर हर आने वाले महेमानों (Guest) का स्वागत फूलों की बारिश से किया जा रहा है। साथ ही सारंगी पर राजस्थानी लोकगीतों की धुनें भी गूंज रही हैं। शादी में सुरक्षा कड़ी रहेगी। पहला सिक्योरिटी चेक होटल एंट्रेस गेट पर और दूसरा चेकिंग पॉइंट फतेह दरवाजे पर बनाया गया है। यहां पुलिस के जवान, 300 प्राइवेट बाउंसर्स और होटल की सिक्योरिटी तैनात रहेगी। गेस्ट का कोविड प्रोटोकॉल के तहत टेम्परेचर चेक किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने राजस्थान रवाना होने से पहले सोमवार को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है। बताया जा रहा है कि कटरीना और विक्की दोनों की फैमिली और फ्रेंड्स रजिस्टर्ड मैरिज के लिए जरूरी गवाह के तौर पर मौजूद रहे थे। हालांकि, इस पर अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…