-
Advertisement
IIFA AWARDS 2022: विक्की कौशल और कृति सैनन को मिला शीर्ष सम्मान
आईफा पुरस्कारों (IIFA Awards) के 22वें संस्करण में यह शाम चकाचौंध, ग्लैमर और चमक से भरी थी, जहां अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कृति सैनन (Kirti Sanon) ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का शीर्ष सम्मान हासिल किया।
यह भी पढ़ें:रिएलिटी शो के सेट पर शिल्पा शेट्टी ने करण कुंद्रा का किया बुरा हाल, देखें वायरल वीडियो
विक्की को फिल्म ‘सरदार’ उधम में उनके त्रुटिहीन प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि, कृति को फिल्म ‘मिमी’ में एक मां की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। सर्वश्रेष्ठ चित्र श्रेणी में, ये सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी-स्टारर ‘शेरशाह’ थी, जिसे सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, संगीत निर्देशन, पाश्र्व गायिका सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।
साई तम्हंकर और पंकज त्रिपाठी को ‘मिमी’ और ‘लूडो’ में उनकी भूमिकाओं के लिए एक सहायक भूमिका (महिला) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और एक सहायक भूमिका (पुरुष) में प्रदर्शन के लिए नामित किया गया था। सुनील शेट्टी के बेटे अहान ने ‘तड़प’ के लिए बेस्ट डेब्यू (मेल) का अवॉर्ड जीता, जबकि बेस्ट डेब्यू फीमेल ‘बंटी और बबली 2’ के लिए शरवरी वाघ को मिला। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट की गई शाम, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, हनी सिंह, नेहा कक्कड़ और सारा अली खान सहित कई अन्य लोगों द्वारा हंसी और शानदार प्रदर्शन से भरी थी।