-
Advertisement
गजब बेइज्जती है यार, मेहमान के साथ ऐसा बर्ताव- Video देख नहीं रुकेगी आपकी भी हंसी
Viral Video : इंटरनेट पर सुबह से लेकर शाम तक लोग तरह.तरह के वीडियो लोग डालते रहते हैं। उन्हीं में से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो वायरल हो जाते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और ये वाला वीडियो बहुत ही मजेदार है। इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे। चूंकि मसला ही कुछ ऐसा है।
Gajab bejjati hai yaar 🤡😂 pic.twitter.com/nR8ZKu8yUs
— Yash Tiwari (@DrYashTiwari) August 13, 2025
वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि कई सारे लोग किसी फंक्शन में एक साथ खाना खा रहे होते हैं। उसके बाद अधिकतर लोग ऐसे लगते हैं कि खाना खा बैठे है और एक शख्स सभी के पत्तल उठा रहा है। इस बीच एक लड़का अभी खा ही रहा था कि पत्तल उठाने वाला उसकी भी प्लेट उठा लेता है और वो देखता रह जाता है। बस यही से कोई इस वीडियो क्लिप को शूट करने के बाद इंटरनेट पर अपलोड कर देता है। फिर क्या,वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मच रहा है।
यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे
वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @DrYashTiwari नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, गजब बेइज्जती है यार। वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
-पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
