-
Advertisement
विशाखापत्तनम में 75 मीट्रिक टन की क्रेन गिरने से 10 की मौत; हादसे का Video आया सामने
विशाखापत्तनम। विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (Hindustan Shipyard Limited) में एक भीषण दुर्घटना हुई। यहां एक विशाल क्रेन (Crane) गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक शख्स इस हादसे में घायल हुआ है। हादसा उस समय हुआ जब क्रेन का निरीक्षण किया जा रहा था, वह उसी दौरान गिर गई। इस भारी क्रेन का वजन 75 मीट्रिक टन के करीब बताया जा रहा है। हादसे का विडियो भी सामने आया है। विडियो में दिख रहा है कि शिपयार्ड में लगा क्रेन अचानक नीचे गिर जाता है। क्रेन के नीचे दबने से लोगों की मौत हो गई।
Six persons were killed and few others were injured after 75 metric tons heavy-duty-crane collapsed at the Hindustan Shipyard Limited in Vizag city of Andhra Pradesh. The incident took place on Saturday morning while the staff of the HSL were examining the operation procedure. pic.twitter.com/ov0IK7fPcO
— Arun Kumar (@arun5paisa) August 1, 2020
यह भी पढ़ें: NH-5 पर तेज रफ्तार का कहरः Scooty के टक्कर मार घसीटता हुआ ले गया Truck
इसे 10 साल पहले एक शिपयार्ड ऑपरेशन के लिए खरीदा गया था। हालांकि यह क्रेन हिंदुस्तान शिपयार्ड की है, लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि इसका प्रबंधन हाल ही में एक आउटसोर्सिंग कंपनी को सौंप दिया गया है। घायल शख्स को केजीएच में शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मोर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मंत्री अवंति श्रीनिवास ने घटना की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को कारगर कदम उठाने के आदेश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी क्रेन के पास कुल 18 मजदूर काम कर रहे थे। इस बीच अचानक क्रेन टूटकर नीचे गिर गया। क्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर 10 मजदूरों की मौत हो गई। एक घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के वक्त क्रेन से लोडिंग का ट्रायल किया जा रहा था। क्रेन के चपेट में आए अन्य मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने का काम जारी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच कर हादसे के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। डीसीपी सुरेश बाबू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि घटना में 10 मृत और 1 घायल हैं।