-
Advertisement
जब Tiger को दिखा पानी से भरा टब तो कर दी यह Cute हरकत, देखकर आप हो जाएंगे हैरान
टब बाथ लेते हुए इंसान तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी टाइगर Tiger) को टब बाथ लेते देखा है? अगर नहीं देखा तो सोशल मीडिया पर इस दुर्लभ दृश्य का वायरल वीडियो देख सकते हैं , जिसे कांग्रेस नेता जयराम रमेश ( Congress leader Jairam Ramesh)ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए जयराम रमेश ने लिखा, ‘क्या असामान्य घटना है।’उन्होंने ट्वीट में बताया कि यह नजारा कर्नाटक के कूर्ग का है। हालांकि, इसको लेकर कई ट्विटर यूजर्स ने सवाल उठा दिए। लोगों का कहना है कि वीडियो अमेरिका का लग रहा है। वहीं बता दें, वीडियो को खबर लिखे जाने तक 46 हजार से अधिक व्यूज और 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
What an unusual occurrence. Apparently in Coorg. Received from a friend on WhatsApp. pic.twitter.com/C7yEF6fjAW
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 7, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पानी से भरा टब जंगल में रखा है! टाइगर वहां पहुंचता है और सबसे पहले टब का मुआयना करता है। एक पल के लिए ऐसा लगता है जैसे मानो बाघ देख रहा हो कि कहीं उसे देख तो नहीं रहा। उसके बाद वो टब में बैठकर खुब लुत्फ उठाता नजर आता है। बाघ के हाव-भाव देख कर एक बात तो बिल्कुल जाहिर है कि वह बाथ टब में बैठकर खुब आनंद महसूस कर रहा है जैसे छोटे बच्चे एक बार बाथ टब में जाने के बात बागर निकलने का नाम नहीं लेते बिल्कुल ठीक उसी तरह बाघ भी टब से बाहर निकलने का नाम ही नहीं ले रहा है।