-
Advertisement
Tiger ने जब खींची गाड़ी, तो अंदर बैठे लोगों के क्या हुए हाल – देखने वाला है Video
अगर आप किसी कार में बैठे हो, टाइगर (Tiger ) झपटकर आपकी कार को खींचना शुरू कर दे तो आपकी क्या हालत होगी। ये सोचकर भी कोई कांपने लगेगा। लेकिन यहां तो ऐसा हुआ है, बेंगलुरू के बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क का एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है, उसमें यही कुछ दिख रहा है। करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बंगाल टाइगर गाड़ी को खींचने के लिए कितनी ताकत लगा रहा है कि कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर रह गया है। कार में कुछ लोग बेठक नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एक ऐसा Restaurant जहां मिलता है ससुराल जैसा खाना, फिर कुंवारे कहां जाए
Tiger pulling tourist vehicle in Bannerghatta park , Bengaluru
😣
Recieved on whatsapp pic.twitter.com/TfH8mAiN2b— Mona Patel 🇮🇳🐅🌳 (@MonaPatelT) January 15, 2021
वीडियो को मोना पटेल नाम की यूजर ने शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि टाइगर बार-बार कार को अपने पंजों से खरोंच रहा है, ताकि पूरी ताकत के साथ कार को पीछे की ओर खींचा जा सके। टाइगर के ऐसा करने पर कार पीछे आती भी दिख रही है, वह कार के दूसरी तरफ जाकर भी ऐसा ही करने का प्रयास करता भी दिख रहा है। वीडियो में इसी दौरान एक और टाइगर आता दिख रहा है। इस वीडियों को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं।