-
Advertisement

सड़क पर पुलिस को दिखी Dancing Car, काट दिया 41 हजार से ज्यादा का चालान, देखें Video
गाजियाबाद । डांसिंग कार (Dancing Car) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि सड़क पर कार उछल रही है। पुलिस को जैसे ही ये डांसिंग कार दिखी तो उसका 41,500 रुपए का चालान (Challan) काट दिया। उसके बाद आईपीएस अधिकारी दीपाशुं काबरा ने इस वीडियो (Video) को शेयर किया। मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad in Uttar Pradesh) का है। दरअसल स्कॉर्पियो के मालिक ने उसे बाहर और अंदर से कस्टमाइज कराया है। स्कॉपियो को अंदर और बाहर से सजाने के साथ ही स्पीकर भी लगाए हुए हैं। इसके साथ ही इस पर जातिसूचक शब्द भी लिखे हैं।
गाज़ियाबाद में इस #DancingCar पर 41,500रु का चालान काटकर पुलिस द्वारा सीज किया गया. गाड़ी पर जातिसूचक शब्द लिखा था.
सड़क पर अभद्रता का प्रदर्शन शर्मनाक है.
गाड़ी कस्टमाइज़ करना अच्छी बात है लेकिन ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध जाकर, दूसरे राहगीरों को दुख-असुरक्षाबोध कराना गलत है. pic.twitter.com/cfUsaMkVM8— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 30, 2020
वीडियों में साफ दिख रहा है कि स्कॉर्पियो उछल रही है, उसमें बादशाह का गाना शहर की लड़की बज रहा है। कार के पीछे वाले हिस्से में बहुत सारे स्पीकर रखे हुए हैं। स्कॉर्पियो में डिस्कोलाइट भी लगा रखी हैं। गाजियाबाद पुलिस ने इसका 41,500 रुपए का चालान काटते हुए इसे सीज कर लिया है। आईपीएस अधिकारी दीपाशुं काबरा (IPS officer Deepashun Kabra) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि सड़क पर अभद्रता का प्रदर्शन शर्मनाक है, गाड़ी को कस्टमाइज (Customized) करना अच्छी बात है, लेकिन ट्रैफिक नियमों के खिलाफ जाकर दूसरों को दुख पहुंचाना गलत है।
सर अगर गाड़ी पर जातिसूचक लिखना गलत है तो नौकरियों के लिए आवेदन करने पर जाती क्यों मांगा जाता है । आरक्षण देने के लिए जाती क्यों देखा जाता है ।
आप श्रेष्ठ है उमीद करता हु मेरे इस संकोच को दूर करेंगे आप ।
जय हिंद— Avinash nath tiwari (@I_amAvinash_) December 30, 2020