-
Advertisement
कड़क चाय के बाद मार्केट में आ गई गुलाबी चाय, पीने के लिए लोगों से नहीं हो रहा सब्र, यहां देखें वीडियो
एक अच्छी कड़कदार चाय (Tea) दिन बना देती है। क्या आप भी अपनी चाय में अदरक से लेकर इलायची का फ्लेवर पसंद करते हैं। अगर हां, तो आपके लिए लखनऊ (Lucknow) से चाय का एक ऐसा फ्लेवर उभरकर सामने आया है, जो आपको हैरान कर देगा। यहां लोगों के लिए गुलाबी चाय (Pink Tea) सामने आई है। इस चाय को पीने के लिए लोग बेसब्र दिखाई दे रहे हैं। आजतक आपने कड़क चाय का रंग देखा होगा।
यह भी पढ़ें:सुबह-सुबह चाय के साथ बिस्किट खाते हैं, इनमें छेद क्यों होते है, यहां जानें
अगर चाय कच्ची रह जाए और ठीक से ना पके तो ये उसके रंग से ही चाय प्रेमी पकड़ लेता है, लेकिन अब मार्केट (Market) में गुलाबी चाय आ गई है। इस चाय का रंग गुलाबी है और ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग इस पिंक चाय को पीने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। अभी तक कई लोग इस चाय का लुत्फ़ उठा चुके हैं और इसका स्वाद उन्हें बेहतरीन लगा।
https://www.instagram.com/p/CYtKZUCFFA1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
अगर आप सोच रहे होंगे कि ये गुलाबी चाय आखिर कैसे बनाई गई है, तो आइये इसकी डिटेल आपको देते हैं। दरअसल, इंस्टाग्राम पर @yumyumindia ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सड़क के किनारे लोगों को गुलाबी चाय परोसते देखा गया। इस वीडियो के वायरल (Viral) होते ही लोग इस पर अपने कमेंट्स देने लगे। कमेंट बॉक्स के जरिए ही आता चला कि आखिर ये गुलाबी चाय है क्या।
दरअसल, गुलाबी चाय असल में कश्मीर (Kashmir) की खासियत है। इसे वहां नून चाय कहा जाता है। ये चाय मीठी नहीं, बल्कि नमकीन होती है। ये कश्मीर की पारम्परिक चाय है। लोगों को ये चाय कश्मीर की ठंड में गर्म रखती है। अब ये चाय लखनऊ में सर्व की जा रही है। इसका वीडियो एक फ़ूड ब्लॉगर ने शेयर कर इस चाय को वायरल बना दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…