-
Advertisement
Exclusive: एचआरटीसी हुई बेलगाम-पचास फीसदी की शर्त दरकिनार, डेढ़ सौ फीसदी सवारियां भरकर जा रही बस
केलांग। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति को शायद कोरोना ने बॉय-बॉय बोल दिया है। ये हम नहीं,एचआरटीसी की केलांग से उदयपुर (Keylong to Udaipur) के लिए साढ़े चार बजे रवाना होने वाली बस को देखकर लग रहा है। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि हिमाचल सरकार ने इस बात की एसओपी जारी कर रखी है कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए बसों में पचास फीसदी सवारियां ही बिठाई जाएंगी। लेकिन (HRTC) एचआरटीसी के केलांग डिपो पर शायद इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता। तभी तो केलांग डिपो की इस बस के ये हाल हैं। इससे जुडी तस्वीरें ही नहीं बल्कि वीडियो भी हिमाचल अभी अभी के पास उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में स्वतंत्रता दिवस के दिन अब यहां मिला पाकिस्तानी झंडा और गुब्बारे
हालत ये है कि बस में पचास फीसदी (Fifty Percent) नहीं कैपेसिटी से भी पचास फीसदी ज्यादा सवारियां भरी हुई हैं। यानी डेढ़ सौ फीसदी सवारियां (150 Percent Passengers) और बस का चालक बस को स्टार्ट कर स्वयं नीचे उतर गया है। ये हालात तो इस वक्त के हैं,लेकिन ऐसा हर रोज होता है। कहने का मतलब ये है कि केलांग डिपो पर सरकार के नियमों का कोई असर नहीं होता है। इस बाबत जब केलांग डिपो के आरएम अंशित (RM Anshit of Keylong Depot) से बात की गई तो उनका कहना था,मैं इस बारे में पता करता हूं।