-
Advertisement
Video : कोविड केयर सेंटर धर्मशाला का देखो आंखों देखा हाल, बिस्तरों पर पड़ी है लैटरीन
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित जोनल अस्पताल के कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center Dharamshala) का एक ऐसा वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है जो किसी की भी आंखें खोलकर रख देगा। वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि भीतर क्या व्यवस्था है। जिस वार्ड का ये वीडियो वायरल हुआ है, वहां पर कुल चार लोग कोरोना संक्रमित दाखिल किए गए हैं। इसी वार्ड में एक अन्य पेशेंट भी है जोकि डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्ताल टांडा (Dr. Rajendra Prasad Medical College Hospital Tanda) से शिफ्ट होकर यहां लाया गया है।
ये भी पढे़ं – #Corona_Update : कोरोना ने हिमाचल में दो और की ली जान, IGMC में थे भर्ती
बताया जा रहा है कि सिर की चोट के कारण उसे टांडा दाखिल किया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए जाने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर धर्मशाला शिफ्ट किया गया है। वीडियो वायरल करने वाले शख्स का कहना है कि उक्त व्यक्ति मनोरोगी है। वह बिस्तर पर ही लैटरीन कर रहा है, किसी की भी बोतल से पानी पी जा रहा है। उनका ये भी कहना है कि ऐसे हालात में हम कैसे रह सकते हैं। अव्यवस्था का आलम ये है कि मल्टी विटामीन मांगने पर बोला जा रहा है कि खत्म हो गए हैं। कहीं पर भी सफाई नाम की चीज नहीं है। हम लोग एक दिन में ही बीमार महसूस कर रहे हैं। उधर, इस बाबत सीएमओ डॉ गुदर्शन गुप्ता (CMO Dr. Gudarshan Gupta) का कहना है कि हमारे नोटिस में आने के बाद सारी व्यवस्था ठीक कर दी गई है। उनका कहना है कि यहां पर 90 पेशेंट का इलाज चल रहा है।