-
Advertisement
असां दी मुन्नी असां दा स्वाभिमान
पालमपुर। असां दी मुन्नी, असां दा स्वाभिमान और हमारा अभिमान, यह बात विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने सुलह हलके के अरला में विकास एवं जनकल्याण कमेटी सुलह द्वारा हलके की नवजात बेटियों को सम्मान देने के उपरांत व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था द्वारा नवजात बेटियों को सहायता राशि उपलब्ध करवाने की प्रदेश में यह अनोखी पहल है। उन्होंने इस पुनीत कार्य और अनुकरणीय पहल करने के लिए संस्था के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि लिंग अनुपात में समानता लाने और लिंग भेद को समाप्त करने के लिए केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने बहुत सारे कार्यक्रम और योजनाएं आरंभ की गई हैं। इन योजनाओं के सफल क्रियांवयन से लिंग अनुपात में काफी सुधार भी आया है।