-
Advertisement
Bribe:विजिलेंस ने रिश्वत लेते पकड़े खाद्य आपूर्ति विभाग के दो कर्मी
हमीरपुर में विजिलेंस की टीम ने दो कर्मचारियों को पांच हजार रुपये की रिश्वत (Bribe of five thousand rupees) लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। ये दोनों कर्मचारी खाद्य आपूर्ति विभाग (Food and Supply Department) के हैं। इन में एक स्टोर कीपर और दूसरा हेल्पर है। विजिलेंस की टीम(Vigilance Team) ने इन्हें पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पक्का भरो में स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम में विजिलेंस ने शुक्रवार शाम को इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। दोनों आरोपी सरकारी सीमेंट की सप्लाई जारी करने की एवज में ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे।
ठेकेदार ने विजिलेंस से शिकायत की और शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस हमीरपुर की टीम ने जाल बिछाकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों की पहचान स्टोर कीपर नील कमल व हेल्पर देवेश के रूप में हुई है। एएसपी विजिलेंस हमीरपुर रेनू शर्मा ने कहा कि दोनों कर्मचारियों को पांच हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।