-
Advertisement
ब्रेकिंग: विजिलेंस की टीम ने पटवारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
Patwari Caught taking Bribe: कांगड़ा। विजिलेंस की टीम (Vigilance team) ने जिला कांगड़ा के तहत नगरोटा बगवां में अंबाड़ी पटवार सर्कल (Ambadi Patwar Circle) में कार्यरत पटवारी कपिल देव को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ( Caught red handed taking bribe) है। रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार पटवारी साल 2015 में भर्ती हुआ था।
नगरोटा बगवां निवासी मनोज कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि पटवारी कपिल देव कृषि प्रमाण पत्र (Agricultural Certificate) बनाने की एवज में उनसे बीस हजार रुपए मांग रहा है। इस पर विजिलेंस की टीम (Vigilance team) ने जाल बिछाते हुए आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। पटवारी के खिलाफ विजिलेंस पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज कर लिया है।