-
Advertisement
पेपर लीक मामला: नए साल के पहले दिन विजिलेंस टीम पहुंची आयोग कार्यालय
हमीरपुर। जेओए आईटी पेपर लीक मामले (JOA IT Paper Leak Case) में विजिलेंस की टीम ने नए साल के पहले दिन रविवार को कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय (Staff Selection Commission office) में एक बार फिर दस्तक दी। विजिलेंस टीम छुट्टी के दिन भी पेपर लीक मामले की जांच करने आयोग कार्यालय पहुंची। विजिलेंस की टीम ने इस मामले की मुख्य आरोपी आयोग की गोपनीय ब्रांच में तैनात निलंबित महिला कर्मचारी उमा आजाद के सर्विस रिकॉर्ड (Service Record) को खंगालने पहुंची। बताया जा रहा है कि अब विजिलेंस की टीम इस मामले में मुख्य आरोपी उमा आजाद के तमाम सर्विस रिकॉर्ड को खंगालेगी। पिछले 21 वर्षों से उमा आजाद कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय में सेवाएं दे रही है। ऐसे में अब पिछले 20 से 21 वर्षों का सर्विस रिकॉर्ड और उमा आजाद की कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय में हर कार्य में रही भूमिका की बारिकी से छानबीन की जाएगी।
यह भी पढ़ें:JOA IT Paper leak: विजिलेंस ने उमा के बेटे व दलाल के भाई को किया गिरफ्तार
बता दें कि विजिलेंस की टीम इस मामले में कर्मचारी चयन आयोग के उच्च अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है। आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र को विजिलेंस पिछले तीन-चार दिनों से लगातार अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुला रही है। इसके अलावा आयोग के अन्य कई कर्मचारियों से भी मामले में पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस मामले में तीन आरोपियों निलंबित महिला कर्मचारी उमा आजाद, उमा आजाद के बड़े बेटे नितिन आजाद और दलाल संजीव कुमार के छोटे भाई शशि पाल को विजिलेंस की टीम कल सोमवार को फिर से अदालत (Court) में पेश करेगी।