-
Advertisement
क्वीन ऑफ कंट्रोवर्सी हैं कंगनाः हराकर बॉलीवुड भेजेंगे, चुनावों में हर मुद्दा उठेगा
Vikramaditiya Singh: शिमला। मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना (Kangana) के सामने हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमदित्य सिंह (Vikramaditiya Singh) कांग्रेस की टिकट पर चुनाव (Election) लड़ने को तैयार नज़र आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी कंगना के सामने युवा चेहरे पर दांव खेल सकती है। दिल्ली से लौटने के बाद शिमला में पत्रकारों से बातचीत में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह आलाकमान के हर आदेश का पालन करेंगे। पहले भी उनके पिता-माता मंडी से सांसद (MP) रहे है। प्रतिभा सिंह भी तीसरी बार मंडी से सांसद हैं। मंडी की जनता उनके साथ जुड़ी है। कंगना पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कंगना का मंडी से हारना तय है।
कंगना हिमाचल की बेटी, हम सम्मान करते हैं
विक्रमदित्य सिंह ने कहा कि कंगना को हराकर वापिस बॉलीवुड (Bollywood) भेजेंगे। कंगना हिमाचल की बेटी है वह उसका सम्मान करते हैं लेकिन हिमाचल में हज़ारों बेटियां है जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अपना नाम कमाया है। चुनावों में हर मुद्दा उठेगा, सवाल जबाब भी होंगे। मंडी में जिस तरह का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है उसका हिमाचल के साथ कोई लेना देना नहीं है।
यह भी पढ़े:मंडी से चुनाव लड़ सकते हैं विक्रमादित्य, नाम पर चर्चा हुई; प्रतिभा सिंह ने दिए संकेत
कई मंचों पर बीफ खाने की बात कबूली
कंगना के बीफ खाने के सवाल पर विक्रमदित्य सिंह ने कहा कि कंगना खुद कई मंचों पर वीफ खाने की बात कबूल चुकी है। जयराम ठाकुर पर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर थे पलटूराम सीएम, दूसरों को उपदेश ना दें। जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, उनको तो राम मंदिर का न्योता तक नहीं मिला था।