-
Advertisement
Kangana Ranaut: विक्रमादित्य मात्र बिगड़ैल शहजादे, उनकी माता ने नहीं सिखाया महिला सम्मान
Lok Sabha Election 2024: मंडी से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मंडी में आज विक्रमादित्य पर हमला बोलते हुए कहा कि वह मात्र बिगड़ैल शहजादे हैं उनको महिला सम्मान क्या होता है शायद उनकी माता प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने नहीं सिखाया। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने देव समाज व देवी देवताओं को राजशाही से एक स्तर नीचे बताया, आज उनका अहंकार उनके सिर चढ़ कर बोल रहा है विक्रमादित्य कहते हैं कि जिन मंदिरों में कंगना जा रहीं हैं उन मंदिरों को पवित्र करवाना पड़ेगा यह शब्दावली हिमाचल के देव समाज की नहीं बल्कि उनके दिमाग की ऊपज है उनसे एक महिला के हाथों हार स्वीकार नहीं हो पा रही है।
यह भी पढ़े:बीजेपी ने काज़ा प्रकरण की चुनाव आयोग से शिकायत, कांग्रेस पर लगाए आरोप
कंगना ने कहा कि चुनाव प्रचार (Election Campaign) में लगाकर उन्हें जनता के साथ-साथ देवी देवताओं का आशिर्वाद भी भरपूर मिल रहा है विक्रमादित्य मात्र लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं उन्हें देव समझ का ठेकेदार बनना बंद कर देना चाहिए क्योंकि उनके आचरण को प्रदेश के लोग भली भांति समझते हैं आने वाली चार जून को स्पष्ट हो जाएगा कि किसको देवी देवताओं का आशिर्वाद मिलेगा किसको नही।
चार जून को खत्म हो जाएगा घमंडिया गठबंधन
उन्होंने कहा कि आज देश में नक्सलवाद, आतंकवाद (Terrorism) जैसी बड़ी चुनौतीयों से उभरा है जहां भारतीय सेना आज घर में घुस कर मारती है। वहीं केंद्र की मजबूत सरकार पीओके को वापिस लेने का संकल्प भी और मजबूत करती है। वहीं, इंडी गठबंधन के नेता पाकिस्तान के पक्ष में बयानवाजी करते हैं पाकिस्तान के बमों के भारत को नरमी से पेश आने के बातें करते हैं कांग्रेस मात्र लूट खसोट की पार्टी है जिन्हे वोट करके मंडी की जनता पाप की भागीदार नहीं बनेगी। कांग्रेस के पास ना नेता है नीति वो केवल मात्र तुष्टिकरण, परिवारवाद की राजनीति कर सकती। इंडी गठबंधन के नेता बताएं कि इस घमड़िया गठबंधन का पीएम कौन होगा या फिर केवल पांच सालों में पांच पीएम बनाने के सपने गठबंधन के लोग देख रहे हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी 50 सीटें भी जीतने वाली नहीं है।