-
Advertisement
विक्रमादित्य बोले राजनीतिक टिप्पणी करने के बजाए सीएम के साथ केंद्र से मदद मांगें जयराम
शिमला । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आई आपदा के बीच सियासत भी ज़ोरों पर है। सत्ता पक्षा और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। अब पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह (PWD Minister Vikramaditya Singh)ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) पर पलटवार किया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बार- बार केन्द्रीय मदद का राग अलाप रहे है। जयराम श्वेत पत्र जारी कर बताएं कि रूटीन मदद के अलावा केन्द्र ने हिमाचल (Himachal Pradesh) की कितनी मदद की है। मंत्री ने कहा कि उन्हें आपदा में राजनीतिक टिप्पणी करने के बजाए सीएम के साथ केन्द्र से मदद मांगनी चाहिए। उन्होने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नेताओं की जेसीबी न लगाने जैसे आरोप ना लगाएं यदि कोई फ्री(Free) में सड़कों के लिए जेसीबी लगवाना चाहता है तो बताए।
जयराम ठाकुर का विक्रमादित्य सिंह को जवाब
वहीं विक्रमादित्य के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है । उन्होने कहा कि सीएम (CM Sukhvinder Singh Sukhu) समेत कांग्रेस के सभी मंत्री गपोड शंख बन गए हैं। केंद्र से मदद लेकर हिमाचल सरकार के सीएम व मंत्री उन्ही को गाली दे रहे हैं। कांग्रेस (Congress) के मंत्री बताएं कि जब UPA सरकार थी तब आपदा में हिमाचल की कितनी मदद हुई थी। JCB के सवाल पर उन्होंने फ़िर साफ़ किया कि उनके क्षेत्र में ठेकेदार फ्री में सड़क खोलने को JCB लगा रहा था। जिसको काम नहीं करने दिया। अब मंत्री बयानबाज़ी करने के बजाए सड़कों को खोलने का काम करें।
यह भी पढ़े:आपदा राहत पर सीएम का बड़ा बयान, कहा- ज़रूरत पड़ी तो उनसे भी करूंगा बात
15 सितंबर तक ठीक होंगी सभी सड़कें!
बता दें कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश से तबाह हुई सड़कों को ठीक करने के लिए 15 सितंबर (15th September) का लक्ष्य रखा गया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह (PWD Minister Vikramaditya Singh) ने कहा कि प्रदेश में आपदा से सड़कों को भारी नुकसान हुआ है. जिनमें से अधिकतर सड़कों को खोल दिया गया है. अभी 140 सड़कें बन्द है. जिनको जल्द खोला जायेगा।अगर ऐसा नहीं होता है तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD) में हर सप्ताह विभाग के साथ बैठक आयोजित की जायेगी।