-
Advertisement
धरने पर बैठे वोकेशनल शिक्षकों से विक्रमादित्य ने की मुलाकात, कैबिनेट में रखेंगे उनकी मांग
Vikramaditya Singh met Vocational Teachers: शिमला के चौड़ा मैदान वोकेशनल शिक्षक (Vocational Teacher) धरने पर बैठे हुए हैं। इसी बीच आज लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह(Public Works Minister Vikramaditya Singh) वोकेशनल शिक्षकों से मुलाकात करने पहुंचे और उनकी बात को सुना। विक्रमादित्य ने शिक्षकों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और उनकी बात को कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting)में उठाने का आश्वासन दिया। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विक्रमादित्य ने इस संबंध में जानकारी दी है।
धरने पर बैठे वोकेशनल शिक्षक प्राइवेट कंपनियों (Private Companies)को बाहर करने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि प्राइवेट कंपनियां उन का शोषण कर रही है। इसलिए प्राइवेट कंपनियों को बाहर रखा जाए। हालांकि वोकेशनल शिक्षकों (Vocational Teacher) को शिक्षा विभाग की ओर से सरकार के साथ वार्ता का 12 नवंबर को न्योता मिला है लेकिन वार्ता के लिए उन्हें अपना धरना समाप्त करना होगा। जो शिक्षकों को यह शर्त कतई मंजूर नहीं है। शिक्षकों ने साफ तौर पर सरकार को चेतावनी दे दी है कि उनका यह धरना उस समय तक जारी रहेगा जब तक उन्हें लिखित में कोई आदेश नहीं मिलता अन्यथा यह धरना जारी रहेगा। हिमाचल प्रदेश में 2174 वोकेशनल टीचर्स हैं, जो 1100 स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के वोकेशनल टीचर्स को प्राइवेट कंपनियों के जरिए सेवाओं पर रखा गया है। ऐसे में टीचर्स अब प्राइवेट कंपनियों को बाहर रखने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि प्राइवेट कंपनियां उन्हें शोषित कर रही है। इस लिए प्राइवेट कंपनियों को बाहर रखा जाए।
संजू चौधरी