-
Advertisement
![Villagers are facing problems due to bad condition of Bari Gumanu road in mandi distt](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/09/mandi-1.jpg)
बारिश ने सड़क का किया ऐसा हाल, गाड़ी को दूर पैदल चलने लायक भी नहीं छोड़ा
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला ( Mandi District) में इस वर्ष हुई भारी बरसात के कारण कई स्थानों पर सड़कें प्रभावित रहीं और अभी भी कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ी है। कुछ ऐसी ही परेशानियों से मंडी शहर के साथ लगती बाड़ी गुमाणु पंचायत व इसके आस पास के लोगों को भी झेलनी पड़ रही है। यहां पर आलम यह है कि यहां पर सुबह से शाम तक स्कूली बच्चों, कामकाजी लोगों व आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार बाड़ी गुमाणु में सड़क पर मलबा आने व डंगा ढह जाने की वजह से यहां पर गाड़ियों की आवाजाही तो बंद है ही लेकिन पैदल चलने वालों के लिए भी यहां पर बहुत खतरा है।
यह भी पढ़ें- शिमला के कोटशेरा कॉलेज में एसएफआई और एबीवीपी के बीच खूनी संघर्ष , कई घायल
स्थानीय लोगों के अनुसार इस स्थान पर विभाग केवल मिट्टी डालने और मिट्टी हटाने तक के ही कार्य में लगा है जबकि कई दिनों से लोगों को यातायात की सुविधा से महरूम हैं। स्थानीय लोगों ने सरकार व जिला प्रशासन मंडी व लोक निर्माण विभाग से जनता की समस्या का जल्द हल करने की मांग उठाई है। वहीं बाड़ी गुमाणु के पूर्व में प्रधान रहे लाभ सिंह ने भी इस समस्या के लिए सरकार और जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मंडी से सीएम हैं जिनके पास 14 से अधिक विभाग है लेकिन फिर भी उनके गृह जिला में लोग त्रस्त हैं।
वही जब इस समस्या के बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एस के धीमान ने बताया कि भारी बारिश के कारण विभाग को लगभग 15 करोड़ का नुक्सान हुआ है जिसमें से ज्यादातर सड़कों को दुरूस्त कर दिया गया है लेकिन बाड़ी गुमाणु, सांडापतन कोटल और लोट खजरौण सड़क अभी भी बंद है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग ने 2 सितंबर को टेंडर निकाल दिए हैं और बजट का प्रावधान होते ही इन सड़कों को भी आने वाले समय में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।