-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/12/effigy1.jpg)
सिरमौर: गुर्जरों की गुंडई से परेशान ग्रामीणों ने फूंका प्रशासन का पुतला
एचके पंडित/नाहन। विधानसभा क्षेत्र नाहन (Nahan Sirmour) की ग्राम पंचायत पड़दूनी में गुरुवार को ग्रामीणों ने घुमंतू गुर्जरों (Nomads Gurjars) की गुंडई से परेशान होकर प्रशासन का पुतला फूंका। ग्रामीणों का आरोप है कि घुमंतू गुर्जरों ने विद्युत विभाग और वन विभाग की भूमि पर कब्जा (Occupied Govt Land) किया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
गिरिनगर वन विभाग कार्यालय के बाहर दर्जनों ग्रामीण वन विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ 12 दिसंबर से धरने पर बैठे हैं। पंचायत प्रधान सरोज देवी और उपप्रधान गीताराम ने बताया कि घुमंतू गुर्जरों ने अब पंचायत में अपने स्थाई डेरे बना दिए हैं। गुर्जरों को परमिट (Permit) किसी और जगह के जारी किए गए हैं, लेकिन वे यहां अवैध तरीके से रह रहे हैं, जिसका स्थानीय लोगों की ओर से विरोध किया जा रहा है।
पशु तस्करी और अवैध गतिविधियों में लिप्त
उन्होंने कहा कि घुमंतू गुर्जरों के यहां रहने से गांव में पशुओं के लिए चारे की समस्या भी लगातार बढ़ रही है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई उनके खिलाफ नहीं हो रही। समाजसेवी नाथूराम चौहान ने कहा कि गुर्जर पशुओं की तस्करी (Cattle Smuggling) भी कर रहे। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों (Suspicious Activities) को अंजाम दिया जा रहा है। इससे लोगों में डर का माहौल है। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि ग्रामीण कई दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं, मगर कोई उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। इस दौरान पड़दूनी और रामपुर भारापुर पंचायतों के ग्रामीण मौजूद रहे।